Sunday, November 16, 2025

मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे पीएम मोदी, आज एपिसोड की 115वीं कड़ी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 115वां एपिसोड प्रसारित किया। इस विशेष एपिसोड में प्रधानमंत्री ने भारत के संघर्षशील इतिहास और चुनौतियों का उल्लेख किया और कहा कि हर युग में भारत ने नई-नई चुनौतियों का सामना किया है और उन्हें सफलतापूर्वक पार किया है। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बिरसा मुंडा को याद किया और उनकी जयंती पर सुझाव भेजने के लिए नागरिकों से मेल के जरिए अपनी राय देने का आग्रह भी किया।

कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी की “मन की बात” पर आधारित नई पुस्तक “मोदी संवाद” का विमोचन भी किया गया। यूके स्थित क्यू.एस. वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के कार्यकारी निदेशक डॉ. अश्विन फर्नांडिस ने इस पुस्तक को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेंट किया। यह पुस्तक प्रधानमंत्री के विचारों और संवादों का संकलन है और इसमें उनके दृष्टिकोण और देश की प्रगति के प्रति उनकी अपील को दर्शाया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “बिरसा मुंडा ने हमें अपने देश और समाज के लिए बलिदान देने का अनोखा उदाहरण दिया है। उनकी जयंती पर हम सभी को उनके योगदान को याद करते हुए, उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए।”

बिरसा मुंडा की जयंती पर विशेष सुझावों की अपील

पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा की जयंती को यादगार बनाने के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे प्रेरक महापुरुषों के प्रति हमारी श्रद्धा और समर्पण से हमें प्रेरणा मिलती है, और इस दिशा में लोग अपने विचार साझा कर सकते हैं।

Latest News

Chhattisgarh firing news : अज्ञात हमलावरों ने युवक पर गोलियां चलाई, जामुल में पुलिस जांच

Chhattisgarh firing news : दुर्ग, 15 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर...

More Articles Like This