Tuesday, February 11, 2025

शेयर कारोबारी की पत्नी की हत्या का पर्दाफाश: जिम ट्रेनर ने ‘दृश्यम’ की तर्ज पर ठिकाने लगाया शव

Must Read

कानपुर, 27 अक्टूबर 2024: कानपुर में एक शेयर कारोबारी की पत्नी की हत्या का ऐसा मामला सामने आया है जिसने फिल्म ‘दृश्यम’ की कहानी को असल जिंदगी में दोहरा दिया। घटना में जिम ट्रेनर विमल सोनी ने कारोबारी की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या कर डीएम ऑफिस के समीप ऑफिसर्स क्लब में शव को दबा दिया। पुलिस ने जिम ट्रेनर की निशानदेही पर खुदाई कर महिला का कंकाल बरामद किया।

जिम ट्रेनर गिरफ्तार, शव की पहचान हुई

जिम ट्रेनर विमल सोनी को अपहरण और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मृतका के परिजनों ने शव की पहचान कपड़ों और बालों के आधार पर की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच में पुलिस ने पाया कि 24 जून को लापता हुई एकता गुप्ता की हत्या उसी दिन कर दी गई थी।

ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा

शुक्रवार को पुलिस ने विमल से गहन पूछताछ की, जिसमें उसने पहले एकता के कश्मीर और फिर पंजाब में होने का झूठा दावा किया। बाद में उसने कहा कि एकता का शव उसने गंगा में फेंक दिया है। पुलिस ने गंगा किनारे कई जगहों पर सर्च की, पर कुछ नहीं मिला। अंततः विमल ने खुलासा किया कि उसने एकता का शव ऑफिसर्स क्लब में दफना दिया था। शनिवार रात पुलिस ने गुप्त तरीके से खुदाई कर शव को बाहर निकाला।

परिवार का आरोप: कार्रवाई में देरी से गई जान

पति राहुल गुप्ता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले में देरी की, जिससे एकता की जान नहीं बच पाई। घटना के बाद परिवार और रिश्तेदारों में मातम छा गया है। कानपुर पुलिस ने अब मामले की विस्तार से जांच शुरू कर दी है और अन्य जुड़े पहलुओं पर भी नजर बनाए हुए है।

Latest News

मुर्दे ने डाला वोट ?… शहर सरकार चुनने निभाई अहम भूमिका… जानिए क्या है मामला…

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव लिए आज 10 नगर निगम सहित नगर पंचायत और नगर पालिका में मतदान चल...

More Articles Like This