आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल में ओडीएफ प्लस एवं लाईफ समुदाय कार्यशाला सम्पन्न

Must Read

आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल में ओडीएफ प्लस एवं लाईफ समुदाय कार्यशाला सम्पन्न

जगदलपुर- जनपद पंचायत कार्यालय तोकापाल के सभागार मे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ओडीएफ प्लस व लाइफ समुदाय पर विकासखंड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला प्रशासन बस्तर व यूनिसेफ़ के सहयोग से एक्शन फॉर कम्युनिटी एम्पावर्मेंट संस्था के द्वारा किया गया। एक्शन फॉर कम्युनिटी एम्पावर्मेंट से रिसोर्स पर्सन मुकेश कुमार व राज्य समन्वयक सुशील कुमार के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से आकांक्षी विकासखंड तोकापाल के गाँवो को कचरामुक्त व हरियालीयुक्त मॉडल पंचायत बनाने के लिए पंचायत स्तर पर कचरा कलेक्शन, सेग्रीगेशन, ग्रेवाटर मैनेजमेंट, शौचालय का निरंतर उपयोग, जलवायु अनुकूल हेतु पौधा रोपण, आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा किया गया।

स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहकार श्री अबलेश कुमार के द्वारा शौचालय का उपयोग करने व जल बचाने, प्लास्टिक का उपयोग नही करने इत्यादि आदतों को बढ़ावा देने के लिए व दैनिक जीवन के व्यवहार मे अपनाने हेतु व्यवहार परिवर्तन के लिए जोर देने की बात कही गई। कार्यशाला मे पंचायत, स्वच्छ भारत मिशन के सभी ब्लॉक समन्वयक, शिक्षा विभाग, जल जीवन मिशन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला व बाल विकास, स्वास्थ्य, नरेगा, आकांक्षी ब्लॉक समन्वयक व सभी समन्वय विभागों के विकासखंड स्तरीय अधिकारी, सरपंच, सचिव उपस्थित थे।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This