Thursday, November 21, 2024

Shahrukh Khan को धमकी देने के मामले में आया नया अपडेट पेशे से वकील है फैयाज खान पुलिस की पूछताछ में हुआ ये बड़ा खुलासा

Must Read

 एक्टर शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में नया अपडेट सामने आया है, जिस फैयाज खान को ढूंढते हुए महाराष्ट्र पुलिस रायपुर पहुंचीं थी, दरअसल वो पेशे से एक वकील है. पुलिस ने फैयाज से पूछताछ की उसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया है.

बता दें कि मुंबई पुलिस के एक जवान को अज्ञात शख्स ने धमकी दी कि 50 लाख की फिरौती नहीं दी, तो शाहरुख खान  को जान से मार दूंगा. धमकी के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और बांद्रा पुलिस थाने एफ आई आर दर्ज की गई. पुलिस ने सबसे पहले उस नंबर को ट्रेस किया, जिस नंबर से जवान को फोन आया था. पुलिस को कॉलर का पहला लोकेशन रायपुर मिला, जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंच गई.

लोकेशन के आधार पर पुलिस ने रायपुर पंडरी थाना क्षेत्र में दबिश दी और फैयाज को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में फैयाज ने बताया कि वह पेशे से वकील है और उनका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया है, जिसकी शिकायत थाने में भी दर्ज कराई गई है. हालांकि फैयाज से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया है.

महाराष्ट्र पुलिस की सूचना पर फैजान खान नामक युवक की तलाश की गई. फैजान ख़ान पेशे से वकील है. फैजान खान ने पूछताछ में बताया की बीते 2 नवंबर को फोन चोरी हुआ था. जिसके बाद किसी अज्ञात कॉलर ने फैजान के नंबर से कॉल कर धमकी दी है. फिलहाल महाराष्ट्र पुलिस जांच कर अग्रिम कार्रवाई करेगी.

Latest News

कंगुवा से प्रकोप से थर्रा उठेगा बॉक्स ऑफिस पहले दिन ही होगी छप्परफाड़ कमाई

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या की बहुचर्चित फिल्म कंगुवा का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। गुरुवार...

More Articles Like This