एक्टर शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में नया अपडेट सामने आया है, जिस फैयाज खान को ढूंढते हुए महाराष्ट्र पुलिस रायपुर पहुंचीं थी, दरअसल वो पेशे से एक वकील है. पुलिस ने फैयाज से पूछताछ की उसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया है.
बता दें कि मुंबई पुलिस के एक जवान को अज्ञात शख्स ने धमकी दी कि 50 लाख की फिरौती नहीं दी, तो शाहरुख खान को जान से मार दूंगा. धमकी के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और बांद्रा पुलिस थाने एफ आई आर दर्ज की गई. पुलिस ने सबसे पहले उस नंबर को ट्रेस किया, जिस नंबर से जवान को फोन आया था. पुलिस को कॉलर का पहला लोकेशन रायपुर मिला, जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंच गई.
लोकेशन के आधार पर पुलिस ने रायपुर पंडरी थाना क्षेत्र में दबिश दी और फैयाज को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में फैयाज ने बताया कि वह पेशे से वकील है और उनका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया है, जिसकी शिकायत थाने में भी दर्ज कराई गई है. हालांकि फैयाज से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया है.
महाराष्ट्र पुलिस की सूचना पर फैजान खान नामक युवक की तलाश की गई. फैजान ख़ान पेशे से वकील है. फैजान खान ने पूछताछ में बताया की बीते 2 नवंबर को फोन चोरी हुआ था. जिसके बाद किसी अज्ञात कॉलर ने फैजान के नंबर से कॉल कर धमकी दी है. फिलहाल महाराष्ट्र पुलिस जांच कर अग्रिम कार्रवाई करेगी.