Friday, December 5, 2025

मोदी सरकार की प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना देश के विद्यार्थियों को बड़ी सौगात…मनीष पारख

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

हालही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी गई है। इस योजना को मंजूरी मिलने पर बस्तर के भाजपा नेता मनीष पारख ने हर्ष व्यक्त कर प्रधानमंत्री मोदी व केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अनेक योजनाएं निरंतर लागू हो रही हैं। भाजपा सरकार ने हमेशा सभी वर्गो व क्षेत्र का ध्यान रखा है। भाजपा सरकार अंत्योदय के संकल्प के साथ सबका साथ-सबका विकास -सबका प्रयास-सबका विश्वास को लेकर आगे बढ़ रही है।

मनीष पारख ने आगे कहा है कि, यह केंद्र सरकार की नई योजना है, जिसका उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि वित्तीय संकटों के कारण किसी को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में बाधा न आए। यह योजना विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास में मिल का पत्थर साबित होगा। कोई भी छात्र जो गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा संस्थान में प्रवेश लेता है वह पाठ्यक्रम से सम्बंधित ट्यूशन फीस और अन्य खर्चो की पूरी राशि को कवर करने के लिए बैंको और वित्तीय संस्थानों से आनुशंगिक मुक्त ऋण, गारंटर मुक्त ऋण प्राप्त करने के लिए पात्र होगा।

साथ ही यह योजना देश के शीर्ष 860 गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश पाने वाले मेधावी छात्रों को शिक्षा ऋण के विस्तार से हर साल 22 लाख से अधिक छात्र इसके दायरे में आएंगे। 7.5 लाख रूपये तक की ऋण पर भारत सरकार द्वारा 75% क्रेडिट गारंटी प्रदान की जाएगी, ताकि बैंको को कवरेज का विस्तार करने में सहायता मिल सकें। 2024-25 से 2030-31 के दौरान 3,600 करोड़ रुपये का परिव्यय, जिसमें 7 लाख नए छात्रों को लाभ होगा। शिक्षा ऋण के साथ-साथ ब्याज अनुदान का संवितरण के आग्रह के लिए छात्र एकीकृत पोर्टल”पीएम विद्यालक्ष्मी” पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

केंद्र सरकार की इस योजना से कोई भी छात्र अब पैसे की कमी के कारण शिक्षा से वंचित नहीं होगा। यह योजना विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी मददगार साबित होगी। इस योजना को मंजूरी देने के लिए भाजपा नेता मनीष पारख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं केंद्रीय मंत्रीमंडल के सभी सदस्यों का आभार एवं सभी छात्रों को इस योजना के मंजूरी के लिए बधाई दी है।

Latest News

Chhattisgarh Winter Session 2025 : भविष्य की दिशा तय करेगा ‘विजन 2047’, 14 दिसंबर के सत्र पर सभी की निगाहें

Chhattisgarh Winter Session 2025 : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र इस बार कई बड़े निर्णयों और नए प्रयोगों...

More Articles Like This