एम्स हॉस्पिटल में करोड़ों रुपए की हेराफेरी? इन पर लगा आरोप….

Must Read

एम्स हॉस्पिटल में करोड़ों रुपए की हेराफेरी? इन पर लगा आरोप….

रायपुर – राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के फाइनेंस एंड अकाउंट विभाग में लगभग पांच करोड़ रुपये के गबन का मामला सामने आया है। एम्स की तरफ से गठित तीन सदस्यीय टीम ने शुरुआती जांच में ही 30 लाख रुपये की गड़बड़ी पकड़ ली है। टीम पांच वर्षों के दस्तावेजों की जांच करेगी।

मामला यह है कि एम्स में नौकरी छोड़ने से पहले डाक्टरों को नियमानुसार तीन महीने पहले आवेदन के माध्यम से प्रबंधन को इसकी सूचना देनी पड़ती है। जो डाक्टर इस अवधि को पूरा किए बिना यदि बीच में नौकरी छोड़ता है, तो उसे नोटिस पीरिएड के बचे दिनों में बनने वाले वेतन की राशि का भुगतान करना पड़ता है।

एम्स के बहुत से डाक्टरों ने नोटिस पीरिएड में नौकरी छोड़ी है। ऐसे में यहां के फाइनेंस एंड अकाउंट विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दो प्रकार से खेल किया है। पहला, डाक्टरों से राशि लेकर नई रसीद के बदले तीन-चार वर्ष पुरानी रसीद दे दी और उस राशि को एम्स के खाते में जमा ही नहीं किया। दूसरा, जिन डाक्टरों ने डिमांड ड्राफ्ट जमा किया उन्हें कुछ समय बाद लेनदेन करके डिमांड ड्राफ्ट लौटा दिया और इस राशि का गबन कर लिया।

वहीं इस मामले पर एम्स के निदेशक डा. अजय सिंह ने कहा है कि इस मामले की पूरी जानकारी ली जा रही है। इस प्रकार की जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Latest News

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक व्यवस्था का किया मुआयाना

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने  ट्रैफिक व्यवस्था का किया  मुआयाना वन - वे व्यवस्था को किया गया समाप्त, पार्किंग स्थल...

More Articles Like This

error: Content is protected !!