Getting your Trinity Audio player ready...
|
*कोरबा**। कोरबा-दर्री मार्ग पर स्थित ग्राम कोहड़िया में दशहरा मेले के दौरान गुरुवार रात को एक परिवार के साथ स्थानीय युवकों द्वारा मारपीट और बलवा की घटना सामने आई है। पीड़ित परिवार ने कोहड़िया पुलिस चौकी में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और घटना की जांच जारी है।
घटना का विवरण
पीड़ित सूर्यप्रकाश पटेल (28), पिता प्रभुदयाल पटेल, निवासी बरमपुर, ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि 27 अक्टूबर, 2024 को वह अपने परिवार के साथ ग्राम कोहड़िया में आयोजित दशहरा मेला देखने गया था। उनके साथ उनके भाई ओम प्रकाश पटेल, चन्द्रप्रकाश पटेल, मनीष विश्वकर्मा, सत्यम पटेल, मौसी इतवारिन बाई, अमित पटेल, गोयंत पटेल और विनय यादव भी थे। रात करीब 12:30 बजे अचानक कुछ स्थानीय युवकों ने सत्यम पटेल पर हमला कर दिया। सत्यम ने फोन करके परिवार को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे।
हमलावरों के नाम
घटना के दौरान, ग्राम कोहड़िया के सोनू पटेल, अभय निषाद, प्रियेश देवांगन और अन्य 5-6 युवकों ने परिवार के सदस्यों पर हमला किया। हमलावरों ने मां-बहन की गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए लोहे के चुड़ा, डण्डा, करछुल, चाबी के छल्ले और नुकीले हथियारों से हमला किया। इस दौरान उन्होंने पीड़ितों के साथ हाथ-मुक्के से भी मारपीट की।
चोटिल हुए लोग
इस हिंसक हमले में सूर्यप्रकाश पटेल के सिर, हाथ और छाती में गंभीर चोटें आई हैं। सत्यम पटेल के सिर और हाथ में चोट लगी है, जबकि चन्द्रप्रकाश पटेल के सिर और चेहरे पर भी गंभीर घाव हुए हैं। मनीष विश्वकर्मा और इतवारिन बाई के सिर में भी चोटें आई हैं। ओम प्रकाश पटेल, अमित, गोयंत और विनय ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ती गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घटना पर एफआईआर दर्ज कर ली है और हमलावरों की पहचान के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।