Sunday, February 16, 2025

*कोरबा: युवती को बचाने पहुंचे युवक पर नशे में धुत युवकों का हमला

Must Read

कोरबा, 20 अक्टूबर। सिटी कोतवाली क्षेत्र के पावर हाउस रोड पर गुरुवार की देर रात सुनालिया चौक के पास एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक युवती ने नहर में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन उसकी सहेली द्वारा मदद की गुहार लगाने पर एक साहसी युवक ने उसकी जान बचाने के प्रयास में खुद पर मुसीबत मोल ले ली।

34 वर्षीय इरशाद मिर्जा, जो सर्वमंगला नगर, दुरपा रोड का निवासी है, ट्रांसपोर्टनगर से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान उसे एक युवती की सहेली ने मदद के लिए पुकारा। जब इरशाद वहां पहुंचा, तो उसने देखा कि एक युवक नहर के पास खड़ी युवती से बदतमीजी कर रहा है। इरशाद ने युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवक नशे में था और समझने के बजाय अपने तीन दोस्तों को फोन कर बुला लिया।

कुछ ही देर में बाइक पर सवार तीन और युवक वहां पहुंचे, और चारों ने मिलकर इरशाद पर हमला कर दिया। पहले उन्होंने उसे जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से पीटना शुरू किया। फिर उनमें से एक ने पास पड़ा हुआ पत्थर उठाकर इरशाद पर हमला किया, जबकि दूसरा बेल्ट निकालकर उसे बेरहमी से पीटने लगा। युवतियां हमलावरों से इरशाद को छोड़ने की मिन्नतें करती रहीं, लेकिन नशे में धुत युवक नहीं माने और इरशाद को तब तक पीटते रहे जब तक वह बेसुध नहीं हो गया।

इसके बाद भी हमलावरों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वे इरशाद को अपनी बाइक पर बिठाकर फोकटपारा के एक सुनसान इलाके में ले गए, जहां उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही उसका मोबाइल और जेब में रखे पैसे भी लूट लिए।

घटना के बाद इरशाद किसी तरह घर पहुंचा, जहां उसके परिजन उसे लेकर सिटी कोतवाली पहुंचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। इरशाद को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal 16 February 2025: आज फाल्गुन संकष्टी चतुर्थी के दिन इन राशियों पर बप्पा की कृपा, दूर होंगे जीवन के सभी संकट,...

16 February 2025 Ka Rashifal: आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और रविवार का दिन है । चतुर्थी तिथि...

More Articles Like This