Tuesday, July 15, 2025

CG CRIME: सिरफिरे पोते ने त्रिशूल घोंपकर की दादी की हत्या, फिर मंदिर जाकर शिवलिंग पर चढ़ाया खून

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

दुर्ग। नंदिनी थाना क्षेत्र के नंदकट्टी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पोते ने अपनी 77 वर्षीय दादी रुक्मणि गोस्वामी की त्रिशूल से हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, हत्यारे ने अपनी दादी के सिर पर त्रिशूल मारकर उनकी जान ले ली और फिर नजदीक के शिवलिंग पर उनका खून चढ़ा दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही नंदिनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिससे यह पता चला है कि पूरा मामला अंधविश्वास से जुड़ा हुआ है। आरोपी खुद को बड़ा शिव भक्त बताता है और उसने खून से “श्री शिवाय नमस्तुभ्यम” भी लिखा है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अंधविश्वास के इस पहलू को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।

Latest News

मुंगेली पुलिस अधीक्षक ने चलाया “पहल” अभियान: वृक्षारोपण और खेल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया

मुंगेली, 14 जुलाई । मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने अपने अभियान “पहल” के तहत रक्षित केन्द्र मुंगेली में...

More Articles Like This