Getting your Trinity Audio player ready...
|
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार सूर्या की बहुचर्चित फिल्म कंगुवा का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। गुरुवार को उनकी ये फैंटेसी मूवी बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। शानदार एडवांस बुकिंग के चलते कंगुवा की चर्चा खूब रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि ओपनिंग डे पर ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर सकती है।
- धड़ल्ले से बिक रहे हैं कंगुवा के टिकट
- रिलीज से पहले कमाई में उड़ाया गर्दा
- सूर्या और बॉबी देओल की मूवी कल होगी रिलीज
नवंबर की महीने की तीसरे सबसे बड़ी रिलीज यानी कंगुवा को जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर उतारा जाएगा। सूर्या और बॉबी देओल स्टारर इस मूवी को लेकर फैंस में जबरदस्त बज बन हुआ है और हर कोई इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हाल ही में कंगुवा की एडवांस बुकिंग ओपन हो गई है, जिसके तहत इस मूवी की टिकटे धड़ल्ले से बिक रही हैं।
इस आधार पर कंगुवा के ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के प्रीडिक्शन रिपोर्ट सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि ये मूवी रिलीज के पहले दिन कितना कारोबार कर सकती है।