Sunday, February 16, 2025

लॉरेंस बिश्नोई काला जठेड़ी नीरज बवानिया समेत अन्य के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी

Must Read

 दिल्ली ,लॉरेंस बिश्नोई सहित कई गैंगस्टरों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गैंगस्टरों और उनके साथियों के ठिकानों पर रात भर छापेमारी हुई है. सूत्रों ने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, कौशल चौधरी, हिमांशु भाऊ गैंग, काला जठेड़ी, हाशिम बाबा, छेनू गैंग, गोगी गैंग, नीरज बवानिया, टिल्लू ताजपुरिया और अन्य वांछित बदमाशों के स्थानों पर छापेमारी हुई है. इस दौरान कुछ अपराधी भी गिरफ्तार किए गए हैं. सभी से पूछताछ की जा रही है.

दिल्ली पुलिस ने छापेमारी से पहले सूचना प्राप्त की थी. फिर पूरी तैयारी के साथ बाहरी दिल्ली, द्वारका, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, नरेला, कंझावला और संगम विहार जैसे इलाकों में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, जिले के स्पेशल स्टाफ और स्थानीय थाना की पुलिस शामिल थी.

लॉरेंस फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है क्योंकि उसने धमकी दी थी कि वह सलमान खान और दाऊद गैंग की मदद करने वालों को अपना हिसाब-किताब दे देगा. इसके बाद से पुलिस को शक है कि सलमान खान से निकटता के कारण बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई. पहली बार नहीं है कि बिश्नोई गैंग ने किसी वारदात को अंजाम दिया हो, इससे पहले भी पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या कराई थी. उसकी गैंग में देश और विदेशों में 700 से ज्यादा शूटर शामिल हैं.

लॉरेंस बिश्नोई का जन्म पंजाब के फिरोजपुर जिले में हुआ था. उसके पिता हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल थे, लेकिन वे बाद में नौकरी छोड़कर खेती करने लगे. लॉरेंस ने बारहवीं तक अबोहर में पढ़ाई की, फिर चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में पढ़ाई की, जहां उसे राजनीति में दिलचस्पी हुई और स्टूडेंट राजनीति में शामिल हुआ.

लॉरेंस बिश्नोई ने जरायम की दुनिया मेंअपने दोस्त गोल्डी बराड़ से मुलाकात की जब वह विद्यार्थी राजनीति मेंशामिल हुआ, जब गोल्डी बराड़ पंजाब यूनिवर्सिटी मेंपढ़ता था. दोनों ने एक साथ छात्र राजनीति मेंएंट्री की, लेकिन जरायम मेंएंट्री से पहले वह एलएलबी कर चुका था, जिसमें उस पर हमला, हत्या के प्रयास और डकैती समेत कई मामलों में केस दर्ज हुए. लॉरेंस इनमें से कई मामलों में बरी हो चुका है, लेकिन उस पर अभी भी कई केस चल रहे हैं.

Latest News

Aaj Ka Rashifal 16 February 2025: आज फाल्गुन संकष्टी चतुर्थी के दिन इन राशियों पर बप्पा की कृपा, दूर होंगे जीवन के सभी संकट,...

16 February 2025 Ka Rashifal: आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और रविवार का दिन है । चतुर्थी तिथि...

More Articles Like This