Monday, October 27, 2025

थाने में पत्रकार से मारपीट पर बस्तर संभाग के पत्रकारों का उबाल, 6 नवंबर को कांकेर में होगा बड़ा प्रदर्शन

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कांकेर | वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला के साथ दीपावली की रात थाने के भीतर हुई मारपीट की घटना ने बस्तर संभाग के पत्रकारों को झकझोर दिया है। इस घटना के विरोध में सोमवार शाम कांकेर रेस्ट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें बस्तर संभाग के प्रमुख पत्रकारों ने हिस्सा लिया।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 6 नवंबर, बुधवार को कांकेर कलेक्ट्रेड रोड स्थित अम्बेडकर स्टेच्यू के सामने 12 बजे से बस्तर संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य “पत्रकारिता बचाओ” का संदेश देना है। बैठक में पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि यह केवल कमल शुक्ला के लिए नहीं, बल्कि हर उस पत्रकार की सुरक्षा और सम्मान के लिए है जो जनता के मुद्दों को सामने लाने के लिए दिन-रात संघर्ष करता है।

बस्तर संभाग के पत्रकारों से अपील

सभी पत्रकारों से इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया गया है ताकि इस विरोध प्रदर्शन को अधिक से अधिक समर्थन मिल सके। बैठक में कमल शुक्ला, सतीश यादव, गौरव श्रीवास्तव, वीरेंद्र यादव, नीरज तिवारी, तामेश्वर सिन्हा, विकास अंभोरे, निपेंद्र ठाकुर, मोनू ठाकुर, शारूख खान, सैय्यद हबीबराज, नरेश भीमगज, मौसम साहू, खेमनारायण शर्मा, प्रकाश ठाकुर, आशीष परिहार, योगेन्द्र बेस, और हरिलाल सार्दुल सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।

पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पर सवाल

पत्रकार कमल शुक्ला के साथ थाने के भीतर हुई इस घटना ने प्रशासन और पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पत्रकारों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मांग की है कि पुलिस विभाग इस मामले में जवाबदेह बने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Latest News

छठ पर्व पर कोरबा में विशेष सुरक्षा इंतज़ाम, घाटों पर पुलिस और गोताखोर तैनात

कोरबा, 26 अक्टूबर 2025। जिला प्रशासन और पुलिस ने छठ पर्व के अवसर पर नगरवासियों की सुरक्षा और सुविधा के...

More Articles Like This