रांची ,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को यूपी CM योगी आदित्यनाथ के ‘जब भी बंटे हैं, बेरहमी से कटे हैं’ बयान पर कहा कि बांटने वाले भी यही लोग हैं। खड़गे ने कहा कि ये बीजेपी-आरएसएस का एजेंडा है, जब तक आप उनका एजेंडा नहीं तोड़ेंगे वो आपका शोषण करते रहेंगे।
झारखंड में कोडरमा की चुनावी सभा में योगी ने कहा, ‘देश का इतिहास गवाह है जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं।’ दरअसल योगी ने 26 अगस्त को आगरा की एक सभा में कहा था ‘राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं। राष्ट्र तभी सशक्त होगा, जब हम एक होंगे। बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए…बंटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-नेक रहेंगे। सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचेंगे।’
झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में योगी का यह बयान मुद्दा बन गया है। विपक्ष इसे लेकर भाजपा और आरएसएस पर हमलावर है।
- उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के कोडरमा और बड़कागांव की सभाओं में सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष को अपनी ताकत का एहसास करवाइए। जातियों में नहीं बंटना है। जाति के नाम पर कुछ लोग आपको बांटेंगे, कांग्रेस और विपक्ष यही काम करती है। ये लोग बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या को बुला रहे हैं। एक दिन ये लोग आपको घर के अंदर घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे। इसलिए एक रहिए और नेक रहिए। मैं तो कहता हूं कि देश का इतिहास गवाह है जब भी बंटे हैं, निर्ममता से कटे हैं।
- जिस तरह औरंगजेब ने देश को लूटा था, मंदिरों को नष्ट किया था, उसी तरह झारखंड सरकार एक मंत्री था आलमगीर आलम। उनके घर से नोटों की गड्डियां मिली थीं। ये पैसा झारखंड के गरीबों का था, जिसे लूटकर जमा किया गया था।
- कांके (रांची) की चुनावी सभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने योगी के बयान पर कहा कि बांटने वाले भी यही लोग हैं। ये बीजेपी-आरएसएस का एजेंडा है, जब तक आप उनका एजेंडा नहीं तोड़ेंगे वो आपका शोषण करते रहेंगे।
- खड़गे ने PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा। खड़गे ने लोगों से पूछा कि आप लोग आदतन बार-बार झूठ बोलने वाले शख्स को वोट कैसे दे रहे हैं? बीजेपी आप लोगों को बांटना चाहती है। झारखंड में पीएम मोदी का भाषण जुमला है। उनके गृहमंत्री पहले कहते थे कि वो 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन बाद में उन्होंने कहा यह एक चुनावी जुमला था। ये लोग आदतन झूठे हैं।
- पहले इन्होंने 15-15 लाख देने की भी बात कही थी। आप आदतन झूठे को वोट कैसे दे रहे हैं? खड़गे ने कहा ‘पीएम मोदी आपके मंगलसूत्र, आपके मवेशियों को चुराने वाले हैं। वह आपकी संपत्ति छीनकर अंबानी, अडानी को दे रहे हैं। आरएसएस-बीजेपी आपके बीच लड़ाई कराना चाहती है। बीजेपी कह रही है- घुसपैठिए माटी, बेटी और रोटी चुरा रहे हैं, आप क्या कर रहे थे? भुट्टे छील रहे थे क्या?