Friday, July 11, 2025

जशपुर में कलेक्टर रोहित व्यास का एक्शन: गैरहाजिर कर्मचारियों पर गिरेगी गाज, बिना सूचना अनुपस्थित रहने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जशपुर |कलेक्टर रोहित व्यास एक्शन में हैं और जिले में अनुशासन कायम करने के लिए कड़े फैसले ले रहे हैं। बिना सूचना या अवकाश स्वीकृति के दफ्तर से गायब रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ उन्होंने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर व्यास ने जिले के सभी विभागों से अनुपस्थित कर्मचारियों की सूची तलब की है और त्वरित कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। पदभार संभालते ही उन्होंने जिले में बुनियादी व्यवस्था सुधारने और सीएम विष्णुदेव साय के संकल्पों को अमलीजामा पहनाने पर ध्यान केंद्रित किया है, जिससे स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य जनहित की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके। हाल ही में उन्होंने दोकड़ा के मेडिकल ऑफिसर को भी निलंबित किया था। अब उनकी नजर उन कर्मचारियों पर है, जो अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरत रहे हैं।

Latest News

सूरजपुर पुलिस की महिला रक्षा टीम का डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने हरि झण्डी दिखाकर किया रवाना। महिलाओं के लिए निडर बातावण बनाने महिला...

सूरजपुर। जिले में महिलाओं को सशक्त बनाने एवं महिला संबंधी अपराधों के रोकथाम स्कूल-कालेजों के आसपास, शहरी व भीड़-भाड़...

More Articles Like This