Friday, March 14, 2025

जांजगीर-चांपा: सांसद कमलेश जांगड़े की मेहनत लाई रंग, बिलासपुर-अकलतरा-रायगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को मिलेगा फोरलेन का तोहफा

Must Read

सक्ति।जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के निरंतर प्रयासों का फल अब सड़कों पर दिखने वाला है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ उनकी अहम बैठक के बाद बिलासपुर-अकलतरा-रायगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन करने की स्वीकृति दे दी गई है, जिसका सीधा लाभ जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के निवासियों को मिलेगा।

सांसद जांगड़े ने छत्तीसगढ़ में सड़कों के विकास पर जोर देते हुए कहा कि अगले दो वर्षों में यहां के नेशनल हाइवे का जाल अमेरिकन नेटवर्क की तरह आधुनिक हो जाएगा। रायपुर में आयोजित भारतीय सड़क कांग्रेस के 83वें वार्षिक अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने छत्तीसगढ़ में सड़कों के विस्तार और उन्नयन के लिए 20,000 करोड़ रुपये की राशि मंजूर करने की घोषणा की, जो प्रदेश के सड़क नेटवर्क में एक क्रांतिकारी बदलाव लाएगी।

फोरलेन की दिशा में बड़ा कदम: चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों को मिलेगा नया रूप

इस योजना के तहत, चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों को फोरलेन में अपग्रेड किया जाएगा, जिनमें धमतरी से जगदलपुर, रायपुर से बलौदाबाजार-सारंगढ़, कटघोरा से अंबिकापुर, और बिलासपुर-अकलतरा-रायगढ़ से ओडिशा बॉर्डर तक के मार्ग शामिल हैं। इन सड़कों का फोरलेन में परिवर्तन न केवल यातायात की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी सहायक साबित होगा।

गडकरी ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के लिए कई सिंगल लेन और टू लेन सड़कों के निर्माण हेतु भी बड़ी राशि स्वीकृत की है, जिससे ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों तक बेहतर सड़क कनेक्टिविटी पहुंच सकेगी।

सांसद कमलेश जांगड़े की इस उपलब्धि ने जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के लोगों के बीच उत्साह और उम्मीदें बढ़ा दी हैं।

Latest News

CG NEWS : राज्यपाल को गुलाल लगाकर सीएम विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं, प्रदेशवासियों के लिए की मंगलकामना

रायपुर।' छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्यपाल ने होली खेली। राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल रामेन डेका को...

More Articles Like This