Tuesday, October 28, 2025

ISIS ने तिरुपति के मंदिर को बम से उड़ाने की दी धमकी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

तिरुपति  से आई है।के इस्कॉन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी रविवार (27 अक्टूबर) को ईमेल के जरिये मिली। मंदिर प्रशासन ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। मंदिर प्रशासन को ISIS आतंकवादी के नाम से धमकी दिया गया।

सूचना मिलते ही तिरुपति पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और मंदिर की तलाशी ली। पुलिस ने विस्फोटकों की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया। हालांकि, मंदिर परिसर से कोई विस्फोटक या कोई अन्य आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई।

बता दें कि पिछले तीन दिनों में तिरुपति मंदिर को मिला यह चौथा फर्जी मेल है। इससे पहले के ईमेल में भी मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सर्कल इंस्पेक्टर श्रीनिवासुलु का कहना है कि धमकी देने वालों की पहचान करने के लिए जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस को संदेह है कि यह एक फर्जी मेल है। पिछले तीन दिनों में तिरुपति मंदिर को मिला यह चौथा फर्जी मेल है।

इससे पहले शनिवार को दो होटलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जो बाद में फर्जी निकला था। इस मामले से पहले भी शहर के तीन अन्य होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। लगातार मिल रही धमकियों से लोग डरे हुए हैं।

Latest News

Chhattisgarh Crime News : गर्लफ्रेंड के इनकार पर युवक बना साइकोपैथ किलर: हत्या कर शव को पैरावट में जलाया, घर से मिले महिलाओं के...

Chhattisgarh Crime News बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां...

More Articles Like This