Sunday, February 16, 2025

सीएम साय ने पुलिस विभाग में चयनित अभ्यर्थियों को दी बधाई

Must Read

रायपुर. लंबे इंतजार के बाद आज एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पुलिस विभाग में चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा, हमारी सरकार ने पुलिस विभाग में सूबेदार/एसआई संवर्ग/प्लाटून कमाण्डर भर्ती-2021 परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. चयनित सभी 959 अभ्यर्थियों को मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.

सीएम ने आगे लिखा है कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन युवाओं की ऊर्जा और प्रतिभा का लाभ छत्तीसगढ़ को प्राप्त होगा. प्रदेश में कानून व्यवस्था एवं जनसुरक्षा को और भी मजबूती मिलेगी. चयनित युवाओं एवं उनके परिजनों को पुनः बधाई.

https://x.com/vishnudsai/status/1850801337954713780?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1850801337954713780%7Ctwgr%5Efa87e6a8df3e510ba861edb1906b7525b6ad17da%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fcm-sai-congratulated-the-candidates-selected-in-the-police-department%2F

Latest News

SECL कुसमुंडा सीजीएम राजीव सिंग सुर्खियों में,कोयला की जगह बोल्डर और मिट्टी का अवशेष की शिकायत पर सी ग्री हेडक्वार्टर के द्वारा निरीक्षण हो...

छत्तीसगढ़ कोरबा. कोरबा जिले के कुसमुंडा SECL की खदान में अनियमत्ताओं की शिकायत कोई नई बात नहीं है आपको...

More Articles Like This