Thursday, November 21, 2024

IND vs NZ: 23 साल बाद टीम इंडिया से हो गई ये गलती, सीरीज गंवाकर न करना पड़ जाए भुगतान, न्यूजीलैंड ने तो गजब कर दिया

Must Read

नई दिल्ली। भारतीय टीम पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने मेजबान टीम को महज 156 रनों पर ढेर कर दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने अनजाने में वो काम कर दिया जो साल 2001 से नहीं हुआ था और ये मेजबान टीम के लिए अच्छी बात नहीं है।

न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर के सात विकेटों के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत को विशाल स्कोर करने से रोक दिया। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे। पहली पारी के आधार पर वह 103 रनों की बढ़त लेकर उतरी। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि भारत की ये स्थिति होगी। हालांकि, इससे पहले बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में भी भारत महज 46 रनों पर ढेर हो गया था।

न्यूजीलैंड ने बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पहली पारी के आधार पर बढ़त ले ली थी। पुणे टेस्ट मैच में भी वह इस काम में सफल रही। 2001 के बाद ये पहली बार जब भारत ने अपने घर में लगातार दो मैचों में पहली पारी में बढ़त दी है। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2001 में वानखेड़े में खेले गए टेस्ट मैच में 173 और फिर कोलकाता में खेल गए टेस्ट मैच में 274 रनों की बढ़त ले ली थी।

Latest News

नगर निगम कोरबा क्षेत्रान्तर्गत खुलेआम सड़क पर अवैध निर्माण, क्या शिकायत के बाद भी बेपरवाह है अधिकारी

कोरबा.कोरबा नगर पालिका निगम क्षेत्र अंतर्गत अवैध निर्माण की खबर तो अब आम सी हो गई है स्वतः संज्ञान...

More Articles Like This