Tuesday, February 11, 2025

प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन शुरू होने की अंतिम तिथि बदली, अब इस डेट से करें अप्लाई

Must Read

नई दिल्ली। जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) की ओर से प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के संबंध में लेटेस्ट अपडेट है। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को फिलहाल टाल दिया गया है। अब यह 29 अक्टूबर, 2024 से शुरू होगी, जबकि पहले यह आज यानी कि 25 अक्टूबर, 2024 से शुरू होना था। एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू होने की डेट aमें हुए बदलाव के बारे में आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गई है, जिसमे यह स्पष्ट किया गया है कि टेक्निकल इश्यू के चलते आवेदन लिंक अब 29 अक्टूबर, 2024 को एक्टिव किया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑप्फिशियल वेबसाइट https://jipmer.edu.in/announcement/jobs पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं। साथ ही शुल्क जमा कर सकते हैं।

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 29 नवंबर, 2024 है। आधिकारिक नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट किया गया है कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

Latest News

बढ़ चढ़कर लोग कर रहे अपने मताधिकार का प्रयोग

धीरज मेहरा जगदलपुर. छत्तीसगढ़ जगदलपुर बस्तर में नगर निगम महापौर और पार्षदों का चुनाव चल रहा है आज सुबह...

More Articles Like This