Friday, February 7, 2025

‘मैं तुमसे नहीं डरत ब्राजील की फर्स्ट लेडी ने Elon Musk को कहे अपशब्द टेस्ला के मालिक ने भी दिया जवाब

Must Read

नई दिल्ली। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा की पत्नी जान्जा लूला डी सिल्वा ने जी20 सम्मेलन के दौरान टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क को अपशब्द कहे। जब वो कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थीं तब एक जहाज की आवाज सुनाई दी। उन्होंने मजाक करते हुए कहा मुझे लगता है कि यह एलॉन मस्क है। इसके बाद उन्होंने हंसते हुए कहा कि मैं तुमसे नहीं डरती।

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा की पत्नी जान्जा लूला डी सिल्वा ने टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क पर विवादित टिप्पणी की है। ब्राजील की फर्स्ट लेडी ने शनिवार  को G20 के एक कार्यक्रम में एलॉन मस्क के खिलाफ अपशब्द कह दिए।

जान्जा सोशल मीडिया को नियंत्रित करने की जरूरत पर बात कर रही थी, ताकि फेक न्यूज ने फैले। इसी दौरान उन्होने एलन मस्क का जिक्र करते हुए उन्हें अपशब्द कहा।

Latest News

Lay’s Chips: अमेरिकी राज्यों से वापस लिए गए लेज चिप्स, इस खबर को पढ़ने के बाद आप भी हो जाएंगे शॉक्ड

Lay’s Chips: अमेरिका में दो राज्यों ने लेज क्लासिक पोटैटो चिप्स वापस ले लिए हैं। ओरेगन और वाशिंगटन राज्यों...

More Articles Like This