Sunday, August 31, 2025

सरकार का अफसर घूस लेते गिरफ्तार CBI के छापे में घर से मिले 3.79 करोड़ कैश और संपत्ति के कागज

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

दिल्ली,  CBI ने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) के एक लीगल ऑफिसर को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. जांच एजेंसी ने आरोपी के घर से 3.79 करोड़ रुपये भी जब्त किए हैं. CBI ने DUSIB के लीगल अधिकारी विजय मग्गो और एक बिचौलिए को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया. उन पर 5 लाख रुपये एक व्यवसायी की 2 दुकानों की सील खोलने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है.

4 नवंबर की शिकायत के आधार पर CBI ने गुरुवार 7 नवंबर को विजय मग्गो, सतीश नामक एक व्यक्ति और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

एक अन्य DUSIB अधिकारी ने आरोपी लीगल अधिकारी से 40 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी क्योंकि उसने शिकायतकर्ता से उसकी 2 दुकानों को खोलने और बिना किसी बाधा के व्यापार करने की अनुमति दी थी. बाद में, 7 नवंबर को CBI ने जाल बिछाया और आरोपी लीगल अधिकारी को शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. मामले की जांच अभी भी जारी है.

दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि DUSIB के लीगल अधिकारी विजय मग्गो के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

दिल्ली सरकार ने बताया कि डीयूएसआईबी के CEO ने मार्च 2024 में लीगल अधिकारी के रूप में मग्गो को पदोन्नत करने का भी अनुरोध किया था, जो कुछ महीने पहले डूसिब बोर्ड को प्रस्तुत किया गया था, लेकिन बोर्ड के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और तत्कालीन अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने इस प्रस्ताव को मंजूर नहीं किया.

बयान में कहा गया है कि मंत्री ने 22 अप्रैल को केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखकर डूसिब की संपत्ति की सील हटाने से संबंधित मामलों में शक्तियों का दुरुपयोग, महत्वपूर्ण जानकारी को दबाने और तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने के लिए अपनाए जा रहे भ्रष्ट तरीकों के बारे में बताया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Latest News

एस ई सी एल में अधिकारियों का स्थानांतरण, कुसमुन्डा कोरबा गेवरा और दीपका के अधिकारियों को मिली नयी और बड़ी जिम्मेदारी

कोरबा। एसईसीएल में अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं। कुसमुंडा, कोरबा, गेवरा और दीपका के वरिष्ठ अधिकारियों को नई...

More Articles Like This