Tuesday, March 25, 2025

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन पर कबाड़ियों पर कार्यवाही, 42 टन कबाड़ जप्त

Must Read

मुंगेली। 8 नवम्बर 2024: मुंगेली जिले में अवैध कबाड़ के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंगेली पुलिस ने दो ट्रकों में भरकर ले जाए जा रहे 42 टन अवैध कबाड़ को जप्त कर लिया। यह कबाड़ लगभग 24 लाख रुपये का आंका गया है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

मुंगेली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिलासपुर की ओर से रायपुर जा रहे दो ट्रक, जिनमें भारी मात्रा में अवैध कबाड़ भरा हुआ है, नेशनल हाईवे 130 पर गुजरने वाले हैं। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसपी भोजराम पटेल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और एसडीओपी डी.के. सिंह के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की।

पुलिस टीम ने ग्राम सल्फा के पास स्थित पूजा ढाबा के सामने घात लगाकर इन वाहनों को रोका। जांच में पाया गया कि ट्रक CG 06M 0866 में बड़ी मात्रा में कबाड़ भरा हुआ है। इस ट्रक के चालक, राजकुमार नेटी (कोरबा निवासी) ने कबाड़ का मालिक बिलासपुर निवासी फिरोज मेमन को बताया, लेकिन कबाड़ के कोई दस्तावेज या ई-वे बिल नहीं दिखा सका। इसी तरह, दूसरे ट्रक CG 04 JD 4160 के चालक वारीस खान (बिलासपुर निवासी) ने कबाड़ का स्वामी इमरान खान को बताया और दस्तावेज भी प्रस्तुत नहीं कर सका।

पुलिस ने दोनों ट्रकों सहित 42 टन कबाड़ को जब्त किया, जिसमें टीना, लोहे की पाइप और छड़ शामिल हैं। इनकी कुल अनुमानित कीमत 24 लाख रुपये बताई गई है। पहला ट्रक CG 06M 0866 में 16,430 किलो कबाड़ था, जिसकी कीमत लगभग 11 लाख रुपये आंकी गई है, जबकि दूसरे ट्रक में 26,350 किलो कबाड़ था, जिसकी कीमत लगभग 12.72 लाख रुपये है।

इस कार्रवाई में जिला साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, थाना प्रभारी सरगांव संतोष कुमार शर्मा, और अन्य पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने इस सफलता पर टीम को सराहा और भविष्य में भी अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया।

मुंगेली पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से अवैध कबाड़ माफियाओं में हड़कंप मच गया है, और जिले में पुलिस की सख्ती से अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण की उम्मीद जताई जा रही है।

Latest News

PM मोदी छत्तीसगढ़ में 1000 करोड़ की सौगात देंगे, NTPC और रेलवे प्रोजेक्ट्स की मिलेगी नई रफ्तार

रायपुर।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। 30 मार्च को वे बिलासपुर में एक सभा लेंगे। यहां वो...

More Articles Like This