Sunday, August 31, 2025

गेल इंडिया लिमिटेड ने सीनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती 11 दिसंबर तक करें आवेदन

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनके पास 05 वर्ष का बीई/बीटेक + एमई/ एमटेक इंजीनियरिंग में इंटीग्रेटेड डिग्री है तो वे भी आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशन क्वालिफिकेशन और एज लिमिट से जुड़ी फुल डिटेल के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 261 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

  1. सीनियर इंजीनियर के 98 पदों पर होगी भर्ती
  2. वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू
  3. अंतिम तिथि के बाद स्वीकार नहीं होंगे फॉर्म

गेल इंडिया लिमिटेड  ने सीनियर इंजीनियर समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट gailonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर, 2024 है। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

गेल इंडिया लिमिटेड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कुल 261 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें, सीनियर ऑफिसर के 130 और सीनियर इंजीनियर के 98 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वैकेंसी से जुड़ी अन्य डिटेल्स, जैसे भर्ती से जुड़ी अहम तारीखें, फीस और आवेदन करने का तरीका सहित अन्य डिटेल्स नीचे दी जा रही है।

Latest News

तेल कीमतों में बढ़ोतरी से आयात बिल में इज़ाफा, रुपये पर असर

भारतीय रुपये में शुक्रवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने रिकॉर्ड सर्वकालिक...

More Articles Like This