महाराष्ट्र ,बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दानवे फोटो फ्रेम में आ रहे कार्यकर्ता को लात (दुलत्ती मार- पीछे पैर उठाकर मारना) मारते हुए दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद दानवे चर्चा में आ गए हैं।
चुनाव आते ही नेताओं के अलग-अलग रूप देखने को मिलता है। कई बार नेता जमीन पर उतरते ही बेहद विनम्र हो जाते हैं कई बार उनके विवादित वीडियो भी सामने आ जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो काफी चौंकाने वाला है, वायरल वीडियो में भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने एक कार्यकर्ता का लात मारते हुए दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद दानवे चर्चा में आ गए हैं।
बताया जा रहा है कि रावसाहेब दानवे से मिलने पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर उनके भोकरदन स्थित आवास पर पहुंचे थे। इस मेल-मुलाकात के बीच ही दानवे, खोतकर का सम्मान कर रहे थे। हालांकि इस दौरान एक कार्यकर्ता उनके फोटो फ्रेम में आने लगा। इस दौरान दानवे ने अचानक पास खड़े कार्यकर्ता को लात मार दी।
दानवे के कार्यकर्ता को लात मारने की घटना को किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया। अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्षी पार्टियां दानवे की आलोचना कर रही हैं। शिवसेना (UBT) जिला प्रमुख ने इस घटना पर निशाना साधते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र में अगर नेता अपने कार्यकर्ताओं को लात से मार रहे हैं तो महाराष्ट्र कहां से कहां आ गया है। जनता को यह सोचना चाहिए।