Getting your Trinity Audio player ready...
|
राजनांदगांव में मर्डर का लाइव वीडियो सामने आया है। आरोपी ने अपने दोस्त की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या कर दी। अपने जन्मदिन के दिन ही आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। हत्या की वजह नशे में हुआ मामूली विवाद था।
दरअसल, 23 अक्तूबर को 64 साल के डोमार पटेल ने चिखली थाने में आकर रिपोर्ट लिखाई। जिसमें बताया गया कि, दोपहर 3 बजे उनका बेटा निकलेश पटेल साथी मनीष वर्मा के साथ निकला था। कुछ देर बाद मुझे एक गुपचुप ठेला लगाने वाले ने फोन कर तुरंत महारानी स्कूल के पास आने कहा।

बेटा खून से लथपथ पड़ा था
डोमार पटेल ने शिकायत में कहा कि, महारानी स्कूल के पास करीब साढ़े 3 बजे जब पहुंचा तो देखा लोगों की काफी भीड़ लगी थी। मेरा लड़का खून से लथपथ पक्की रोड़ में पड़ा था। शरीर में कई जगह धारदार हथियार के चोट के निशान थे। पता चला कि मनीष वर्मा उर्फ छोटू ने उसे चाकू मारा है।