Saturday, February 8, 2025

QR कोड के जरिए नगर सैनिक की वसूली, वीडियो में हुआ खुलासा

Must Read

बिलासपुर, 24 अक्टूबर 2024 – ट्रैफिक विभाग के नगर सैनिक सुशील पांडेय द्वारा QR कोड के जरिए अवैध वसूली करने का वीडियो सामने आने से हड़कंप मच गया है। घटना बिलासपुर के देवकीनंदन चौक की है, जहां नगर सैनिक ड्यूटी पर तैनात था। वीडियो में साफ देखा गया कि वह बाइक सवारों को रोककर उनसे यातायात नियमों के उल्लंघन का बहाना बनाकर पैसे वसूल रहा था। लेकिन इसकी खास बात यह थी कि वह सीधे कैश नहीं लेता था, बल्कि QR कोड के जरिए पैसे जमा कराता था।

जांच के बहाने लोगों को रोकता था आरोपी नगर सैनिक।

QR कोड के जरिए वसूली की तकनीक

कैश ट्रांजेक्शन से बचने और खुद के खाते में पैसे न डालने के लिए नगर सैनिक ने फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले छोटे व्यापारियों के QR कोड का इस्तेमाल किया। वह बाइक सवारों से QR कोड स्कैन कराकर पैसे सीधे इन दुकानदारों के खातों में ट्रांसफर कराता था। इसके बाद वह व्यापारियों से वही रकम कैश में लेकर अपनी जेब में डालता था। इस तरीके से वह पुलिस विभाग की निगरानी से बचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वीडियो वायरल होने से उसकी साजिश उजागर हो गई।

देवकीनंदन चौक पर तैनात था नगर सैनिक

सुशील पांडेय ट्रैफिक थाने में पदस्थ नगर सैनिक है, जिसकी ड्यूटी पिछले कुछ समय से बिलासपुर के व्यस्त देवकीनंदन चौक पर लगाई गई थी। वह सड़कों पर बाइक सवारों को रोकता और उनसे यातायात नियमों के उल्लंघन के नाम पर पैसे मांगता था। कैश देने से इनकार करने पर वह QR कोड स्कैन कराकर व्यापारियों के खाते में पैसे जमा कराता, जिससे बाद में कैश में उसे मिल जाता।

वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की मांग

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं। ट्रैफिक विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं। शहर में यह घटना चर्चा का विषय बन गई है, और लोग पुलिस की छवि पर उठ रहे सवालों को लेकर चिंतित हैं।

Latest News

कोरबा: राज होटल और सनराइज स्पा सेंटर पर पुलिस की छापेमारी, अनैतिक गतिविधियों का पर्दाफाश

कोरबा। कोरबा पुलिस ने राज होटल और सनराइज स्पा सेंटर पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस को मिली गुप्त...

More Articles Like This