Sunday, August 31, 2025

दोस्त को चाकू गोदकर मार डाला, LIVE VIDEO

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

राजनांदगांव में मर्डर का लाइव वीडियो सामने आया है। आरोपी ने अपने दोस्त की दिनदहाड़े चाकू से गोदकर हत्या कर दी। अपने जन्मदिन के दिन ही आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। हत्या की वजह नशे में हुआ मामूली विवाद था।

दरअसल, 23 अक्तूबर को 64 साल के डोमार पटेल ने चिखली थाने में आकर रिपोर्ट लिखाई। जिसमें बताया गया कि, दोपहर 3 बजे उनका बेटा निकलेश पटेल साथी मनीष वर्मा के साथ निकला था। कुछ देर बाद मुझे एक गुपचुप ठेला लगाने वाले ने फोन कर तुरंत महारानी स्कूल के पास आने कहा।

दोनों में किसी बात पर विवाद हुआ जिसके बाद आरोपी धक्का मारते भी दिखा।
दोनों में किसी बात पर विवाद हुआ जिसके बाद आरोपी धक्का मारते भी दिखा।

बेटा खून से लथपथ पड़ा था

डोमार पटेल ने शिकायत में कहा कि, महारानी स्कूल के पास करीब साढ़े 3 बजे जब पहुंचा तो देखा लोगों की काफी भीड़ लगी थी। मेरा लड़का खून से लथपथ पक्की रोड़ में पड़ा था। शरीर में कई जगह धारदार हथियार के चोट के निशान थे। पता चला कि मनीष वर्मा उर्फ छोटू ने उसे चाकू मारा है।

Latest News

नकाबपोश लुटेरों का हमला, CISF जवान की स्कूटी लूटकर फरार

रायपुर। राजधानी रायपुर में शनिवार तड़के एक बड़ी वारदात सामने आई है। नकाबपोश लुटेरों ने ड्यूटी पर जा रहे...

More Articles Like This