Sunday, August 31, 2025

मेकाहारा में लगी आग मरीज को छोड़कर भागे डॉक्टर ऑपरेशन के दौरान फटा AC का कंप्रेसर

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर ,छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में मंगलवार दोपहर AC का कंप्रेसर फटने से आग लग गई। बताया जा रहा है कि मरीज का ऑपरेशन चल रहा था, तभी आग भड़की। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड़ की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के मुताबिक जब आग लगी तो डॉक्टर्स बीच ऑपरेशन के दौरान मरीज को छोड़कर भाग गए। ऑक्सीजन सिलेंडर और सुरक्षा इंतजाम नहीं होने की वजह से मरीज को निकालने में देरी हुई। काफी देर तक ऑपरेशन थियेटर में ही पड़ा रहा।

बताया जा रहा है कि सबसे पहले आग ट्रामा सेंटर के एक ऑपरेशन थियेटर में लगी। इसके बाद लपटें आस-पास फैलने लगी। मौके पर मौजूद स्टाफ ने आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन ट्रामा सेंटर में अधिक धुआं भर गया। इसकी वजह से वहां दिखना बंद हो गया।

मरीज को ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थियेटर से दरवाजे के जरिए बाहर निकालने की कोई व्यवस्था नहीं थी, जिसके बाद SDRF की टीम ने कटर से खिड़की की ग्रिल को काटा। SDRF की टीम ने डॉक्टरों की मदद से मरीज को बाहर निकाला और दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया। मरीज की हालत गंभीर है।

रेस्क्यू करने गए जवान की सफेद टी-शर्ट धुएं से काली पड़ गई। धुएं के कारण चेहरा भी काला पड़ गया। जवान ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ काफी देर तक अस्पताल के अंदर सर्चिंग करता रहा। इसके बाद जवान बाहर आया। आग पर काबू पा लिया गया है।

रेस्क्यू करने वाली टीम में संभागीय सेनानी एनिमा कुजूर, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट पुष्पराज सिंह, अनिल साहू ,अजय सिंह ठाकुर, गुलशन जायसवाल, वाय स्टीफन, पूर्णानंद देवांगन, जागेश्वर, रवींद्र वर्मा, राजकिशोर पाल, पेनू मांडवी, जितेंद्र यादव, हरीश वर्मा और SDRF की टीम ने रेस्क्यू किया।

Latest News

एस ई सी एल में अधिकारियों का स्थानांतरण, कुसमुन्डा कोरबा गेवरा और दीपका के अधिकारियों को मिली नयी और बड़ी जिम्मेदारी

कोरबा। एसईसीएल में अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं। कुसमुंडा, कोरबा, गेवरा और दीपका के वरिष्ठ अधिकारियों को नई...

More Articles Like This