Tuesday, February 11, 2025

अगर घुसपैठिया आदिवासी महिला से शादी करेगा तो भी उसे जमीन नहीं मिलेगी

Must Read

सरायकेला ,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरायकेला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए घुसपैठ और आदिवासियों की घटती आबादी को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि अगर किसी घुसपैठिये ने आदिवासी महिला से शादी की तो उसे महिला की जमीन ट्रांसफर नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम इसपर कानून लाएंगे।

  1. सरायकेला में अमित शाह ने घुसपैठ के मुद्दे पर हेमंत सोरेन को घेरा
  2. अमित शाह ने कहा- हम घुसपैठ के खिलाफ कानून लेकर आएंगे
  3. अमित शाह ने चंपई सोरेन को सीएम पद से हटाए जाने पर सवाल उठाए

झारखंड में पहले फेज की वोटिंग से पहले सियासी पारा हाई है। बीजेपी ने जेएमएम के ऊपर राजनीतिक हमले तेज कर दिए हैं। सोमवार को सरायकेला की एक जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आदिवासियों की घटती आबादी का जिक्र करते हुए बड़ा एलान कर दिया।

अमित शाह ने कहा, “आदिवासियों की आबादी घट रही है, जबकि घुसपैठिए बढ़ रहे हैं। अगर बीजेपी की सरकार बनी तो हम घुसपैठ को पूरी तरह से खत्म कर देंगे”। बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि हम एक कानून लाएंगे, जहां अगर कोई घुसपैठिया किसी आदिवासी महिला से शादी करता है, तो भी उसे महिला की जमीन ट्रांसफर नहीं की जा सकेगी।

Latest News

मुर्दे ने डाला वोट ?… शहर सरकार चुनने निभाई अहम भूमिका… जानिए क्या है मामला…

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव लिए आज 10 नगर निगम सहित नगर पंचायत और नगर पालिका में मतदान चल...

More Articles Like This