भूकंप के तेज झटकों से गिरीं इमारतें, सामने आईं तबाही की तस्वीरें, देखे VIDEO

Must Read

Earthquake In Nepal : Buildings collapsed due to strong earthquake, pictures of devastation surfaced

Earthquake In Nepal : नेपाल और उत्तर भारत में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र नेपाल था. एक दो बार नहीं बल्कि चार बार नेपाल की धरती डोली है. रिक्टर स्केल के अनुसार इसकी सबसे ज्यादा तीव्रता 6.2 आंकी गई है. नेपाल में कई इमारतें धराशाही हो गई हैं, जबकि बिल्डिंग के मलबे में कई लोग दब गए हैं. दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में इसका असर देखने मिला है.

आपको बता दें कि नेपाल में धरती हिलते ही लोग घरों से निकलकर खुले आसमान के नीचे आ गए हैं. भूकंप के बार बार लगे झटकों से लोग भयभीत हैं. भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि नेपाल के बझांग की कई इमारतें भरभरा कर गिर पड़ी हैं. इमारतों के मलबे में कई दब गए हैं. स्थानीय प्रशासन की टीम दबे लोगों को मलबे से निकालने की कोशिश कर रही है. हालांकि, खबर लिखने तक किसी व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं आई है.

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This