बालोद ,छत्तीसगढ़ के बालोद में घरेलू विवाद और चरित्र शंका के चलते पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला गोवर्धन पूजा के दिन का है।आरोपी डामन लाल गावड़े ने पत्नी अश्वनी के सिर और चेहरे पर डंडे से हमला किया था।
थाना प्रभारी रवि शंकर पांडे ने बताया कि कोटवार दीपक गजभिए ने सूचना दी कि ग्राम हर्राठेमा में अश्वनी बाई की हत्या हो गई है। सूचना पर सभी उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया गया और हम मौके पर पहुंचे।
पड़ोस में रहने वाली शांति बाई ने पुलिस को बताया कि डामन लाल गावड़े पत्नी से मारपीट रहा था। जब उसने जाकर देखा तो उसके पति ने घर का मामला कहकर उसे भगा दिया। उसने मृतका की बेटी को मामले की सूचना दी।
पड़ोसी महिला ने बताया कि बाद में वह फिर से अश्वनी के घर गई। उसने देखा कि महिला दर्द से तड़पते हुए बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी। उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे। उसने उसे पानी पिलाया, जिसके कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया।