Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा :- नगर निगम कोरबा में चुनाव प्रचार अपने शबाब पर है घर से लेकर हर एक चौक चौराहों में केवल चुनाव की बात हो रही है मतदाता भी अपने वार्ड का नेतृत्व किसे देना है आत्म मंथन कर रहे हैं!
नगर निगम कोरबा के भिलाई खुर्द वार्ड में इस बार भी कांग्रेस और भाजपा में सीधा मुकाबला है भाजपा पार्टी ने यहाँ से उपेन्द्र सिंह पटेल को मैदान में उतारा है जिनके सरल स्वभाव और स्वच्छ छवि के कारण वार्ड के सभी वर्गों का भरपूर सहयोग मिल रहा है!
कांग्रेस पार्टी ने यहाँ से पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के खास एवं कृषि विकास परिषद् के पूर्व सदस्य नवधा अमन पटेल को उम्मीदवार बनाया है सूत्रों की माने तो कांग्रेस प्रत्याशी अपने पार्टी की सरकार रहते हुए और पद में रहकर क्षेत्र में कोई खास विकास नहीं करवा पायें और उनके तथा उनके सहयोगियों के ऊपर स्थानीय भू स्थापित बेरोजगार भी पैसा लेकर बाहरी लोगों को एसईसीएल मानिकपुर में काम पर लगाने का गंभीर आरोप लगाते आ रहें हैं! युवा वर्ग में उनसे खिलाफ नाराजगी दिखाई दे रही है! कांग्रेस प्रत्याशी सभी युवा वर्ग को जितने के बाद तत्काल मानिकपुर में काम दिलाने का आश्वासन दे रहे हैं यह कितना कारगर साबित होगा यह समय के गर्त में छुपा है!
सूत्रों की माने तो कांग्रेस प्रत्याशी के लिए इस बार वार्ड से चुनाव जीतना आसान दिखाई नहीं दे रहा है!