Tuesday, March 25, 2025

कोरबा में साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई, 6 करोड़ की ठगी का खुलासा – 10 आरोपी गिरफ्तार

Must Read

कोरबा। साइबर सेल और थाना सिविल लाइन की संयुक्त कार्रवाई में म्यूल अकाउंट्स के जरिए 6 करोड़ रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने 35 संदिग्ध बैंक खातों की पहचान की है, जिनमें से 10 खाताधारकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

संयुक्त कार्रवाई में बड़ा खुलासा
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ (भा.पू.से) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, साइबर प्रभारी रवींद्र कुमार मीना और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के नेतृत्व में इस संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – फर्जी खातों से साइबर ठगी
गिरफ्तार किए गए 10 आरोपियों में शामिल हैं:
🔹 आकाश दास (27) – बाकिमोगरा, कोरबा
🔹 अजय दुबे (35) – सिविल लाइन, कोरबा
🔹 आयुष तिवारी (23) – भंडारी चौक, कोरबा
🔹 सचिन कुमार (21) – जमनीपाली, कोरबा
🔹 सरफराज मसूवी (19) – बालको नगर, कोरबा
🔹 लखन चौहान (25) – दर्री, कोरबा
🔹 शिव रतन बिझवार (41) – कुसमुण्डा, कोरबा
🔹 अमित बरेठ (20) – चांपा, जांजगीर-चांपा
🔹 सुशांत चतुर्वेदी (20) – सीएसईबी, कोरबा
🔹 अजय कमलेश (21) – खरमोरा, कोरबा

Latest News

निगम-मंडलों में नियुक्तियों पर अंतिम फैसला, जल्द जारी होगी अधिकृत सूची

रायपुर। छत्तीसगढ़ में निगम-मंडलों में नियुक्तियों को लेकर चल रही अटकलों के बीच डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव ने बड़ा...

More Articles Like This