Thursday, January 22, 2026

कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसा में हुई मौत,कार के उड़े परखच्चे

Must Read

कोरबा। 31 जनवरी की देर रात नशा और तेज रफ्तार के कारण तीन युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में कुसमुंडा निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक नए साल 2025 के आगमन की खुशी में पार्टी मना रहे 2 से 3 युवक मारुति बलेनो कार क्रमांक CG 12 AT 0375 में सवार होकर तेज रफ्तार से चला रहे थे।

वे मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत मुड़ापार-सुभाष ब्लाक कालोनी मार्ग से गुजरते वक्त मोड़ के पास सड़क किनारे स्थित बिजली के खंभे से जा टकराए।

कार की रफ्तार का अंदाजा घटनास्थल के दृश्य से लगाया जा सकता है जहां कार की ठोकर से आसपास के दुकानों के छप्पर उड़ गए और खम्भा भी टूट गया/क्षतिग्रस्त हो गया और कार पलट गई।

कार में सवार कुसमुंडा निवासी अनुभव मसीह रोजर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक आदर्श नगर कुसमुंडा निवासी एसईसीएल कर्मी बताया जा रहा है। कार में सवार दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। नशा और तेज रफ्तार ने परिवार को नए साल के पहले ही दिन जिंदगी भर का दुःख दे दिया। पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है। पोस्टमार्टम बाद शव कोरबा पहुंच चुके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

    Latest News

    Heartbreaking Incident In CG : बंदर ने मां की गोद से 15 दिन की मासूम छीनी, कुएं में फेंका; डायपर की वजह से बची...

    जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के सिवनी गांव में एक बेहद हृदयविदारक और सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने...

    More Articles Like This