Tuesday, February 11, 2025

होटल में परिवार के 5 लोगों की हत्या:बेटे के साथ बाप ने पत्नी और 4 बेटियों को मारा; बेटा बोला- पिता आत्महत्या करने गए

Must Read

लखनऊ के होटल में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई। पिता ने बेटे के साथ मिलकर पूरा परिवार खत्म कर दिया। वारदात के बाद बेटा होटल में बैठा रहा। पुलिस पूछताछ में बेटे ने पिता के साथ वारदात की बात कबूली। कहा- पिता आत्महत्या के लिए होटल से निकले हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।

DCP रवीना त्यागी ने बताया कि बेटे का नाम अरशद जबकि पिता का नाम बदरूद्दीन है। अशरद की उम्र 24 साल है। शुरुआत में उसने बताया कि 31 दिसंबर की रात अपनी मां आसमां, 4 बहन- आलिया (9), अक्सा (16), अल्शिया (19) और रहमीन (18) की हत्या की। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो अरशद ने पिता के भी वारदात में शामिल होने की बात कही।

30 दिसंबर को नए साल पर सभी 7 लोग आगरा से लखनऊ आए थे। चारबाग के पास नाका इलाके में होटल शरनजीत में कमरा लिया था। पुलिस ने अरशद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पारिवारिक कलह को हत्या का कारण बताया। हालांकि, ऐसी कौन सी वजह थी कि पूरे परिवार को खत्म कर दिया। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Latest News

कोरबा महापौर चुनाव : हर बूथ पर नजर रखे हुए हैं मालती किन्नर

कोरबा। नगर निगम चुनाव में इस बार निर्दलीय प्रत्याशी मालती किन्नर ने अपने दमदार चुनाव प्रचार से राजनीतिक दलों...

More Articles Like This