Tuesday, March 25, 2025

कलेक्टर श्री हरिस एस ने नगर पंचायत बस्तर में मतदान दलों को ईव्हीएम सहित मतदान सामग्री वितरण का लिया जायजा

Must Read

जगदलपुर, 10 फरवरी 2025/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हरिस एस ने मंगलवार को नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत नगर पंचायत बस्तर के अंतर्गत मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के लिए मतदान दलों को ईव्हीएम सहित मतदान सामग्री वितरण का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा मतगणना केन्द्र में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री हरिस ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में बनाये गए स्ट्रांग रूम और वितरण केन्द्र का भी निरीक्षण कर मतदान दलों को मतदान सामग्री प्रदाय, परिवहन एवं सामग्री जमा करने की व्यवस्था का संज्ञान लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण वर्मा, एसडीएम श्री एआर राणा सहित निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Latest News

निगम-मंडलों में नियुक्तियों पर अंतिम फैसला, जल्द जारी होगी अधिकृत सूची

रायपुर। छत्तीसगढ़ में निगम-मंडलों में नियुक्तियों को लेकर चल रही अटकलों के बीच डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव ने बड़ा...

More Articles Like This