सूरजपुर। जिले में नगरीय निकाय चुनाव जिनमें 1 नगर पालिका व 4 नगर पंचायत के 78 मतदान दलों को कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार, 10 फरवरी 2025 को आईटीआई भवन सूरजपुर से मतदान सामग्री व ईवीएम के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया है। मतदान केन्द्र पहुंचे मतदान दलों को कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन व डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने चेक किया और निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने, पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ चुनाव कार्य सम्पादित करने व मतदान कराने की सभी तैयारियों को समय पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी व जवानों को सर्तकता के साथ ड्यूटी करने, नागरिकों को कतारबद्ध होकर मतदान केन्द्रों में जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Updated:
कलेक्टर एवं डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर ने मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान दल को किया चेक।
Must Read
Latest News
अंबेडकर शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल बसदेई मे मनाया गया 77 वा गणतंत्र दिवस
ग्राम पंचायत बसदेई स्थित अंबेडकर शिक्षा निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर गरिमामय ढंग...
