Friday, March 14, 2025

सीएम साय ने नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की

Must Read

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नारायणपुर-कांकेर सीमा पर हुए नक्सल मुठभेड़ में घायल हुए जवानों की जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों की सराहना की है. मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए हैं, वहीं दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए रायपुर लाया गया है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए अपने पोस्ट में लिखा कि नारायणपुर-कांकेर जिले के सीमावर्ती इलाके उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 5 नक्सलियों के मारे जाने एवं 2 जवानों के घायल होने की खबर है.

मुख्यमंत्री साय ने सुरक्षाबल के जवानों को मिली यह सफलता को सराहनीय बताते हुए ईश्वर से घायल जवानों के शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ हमारी सरकार मजबूती से लड़ाई लड़ रही है, हम नक्सलवाद के खात्मे के प्रति दृढ़ संकल्पित हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 11 महीनों के दौरान हमारे जवानों ने नक्सलवाद के उन्मूलन में लगातार बड़ी सफलता प्राप्त की है. छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है. उन्होंने कहा है कि मुहिम शुरू होने के बाद से अब तक 200 से ज्यादा नक्सलवादियों को ढेर किया जा चुका है.

उन्होंने कहा कि आज हुई मुठभेड़ में भी हमारे जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया है. हमारे दो जवान घायल हुए हैं, जिनके समुचित उपचार की व्यवस्था के निर्देश मैंने दिए हैं. उन्होंने कहा कि मैं स्वयं अभियान की मॉनिटरिंग कर रहा हूं. अधिकारियों से पल-पल की जानकारी ले रहा हूं.

Latest News

“Maruti Suzuki Baleno बेस वेरिएंट पर 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट, आसान EMI के साथ घर लाएं”

नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में Maruti Suzuki की ओर से प्रीमियम डीलरशिप नेक्‍सा के जरिए प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में...

More Articles Like This