नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अभिनेता अक्षय कुमार की शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान मुलाकात हुई। पीएम ने अक्षय से हाथ मिलाते हुए पूछा, ‘कैसे हो भाई।’ दोनों ने एक-दूसरे का हालचाल पूछा। यह मुलाकात एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम के दौरान हुई।
बॉलीवुड के खिलाड़ी ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीर और वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इसमें अक्षय कुमार मुस्कुराते हुए पीएम का हाथ पकड़े दिखाई दिए। अक्षय ने लिखा, ‘नए भारत की प्रगति पर हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणादायक बातों को सुनने का अवसर मिला।’ वीडियो में पीएम मोदी और अक्षय गर्मजोशी से मिलते दिखे। दोनों के बीच कुछ देर तक बातचीत हुई।
मीडिया शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि यह सदी भारत की है। भारत ने स्वतंत्रता के संघर्ष से आकांक्षा और विकास की लहरों पर सवार होकर एक उल्लेखनीय यात्रा तय की है। यह यात्रा अपने आप में अनूठी है और राष्ट्र की अदम्य भावना को दर्शाती है। दस साल पहले ऐसे परिवर्तन अकल्पनीय लगते थे।