मुख्यमंत्री ने जगदलपुर – जबलपुर – दिल्ली हवाई सेवा शुरू करने केंद्र सरकार से की मांग…

Must Read

Chief Minister demanded the Central Government to start Jagdalpur-Jabalpur-Delhi air service…

रायपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्‍तीसगढ़ में हवाई सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने एक बार फिर जगदलपुर-जबलपुर-दिल्ली हवाई सेवा जल्द शुरू किये जाने की मांग केंद्र सरकार से की है। राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश के विभिन्न हवाई अड्डों से नियमित हवाई सेवाएं राजधानी दिल्ली सहित देश के अन्य बड़े शहरों के लिए उपलब्ध हो ताकि नागरिकों को आवागमन की बेहतर सुविधा एवं क्षेत्र का तेजी से विकास हो सके।

मुख्यमंत्री बघेल ने हाल ही में कहा कि जगदलपुर-जबलपुर-दिल्ली हवाई सेवा जल्द शुरू की जाए और इसके संचालन में होने वाली क्षतिपूर्ति देने के लिए हम तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि यदि बस्तर देश की राजधानी से सीधे हवाई मार्ग से जुड़े तो इस क्षेत्र के विकास में और तेजी आएगी। राज्य सरकार की कोशिश है कि बस्तर विकास की मुख्यधारा से जुड़े और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ यह देश के विकास में अपनी भागीदारी निभाएं।

Latest News

*कवर्धा कांड पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी अभिषेक पल्लव हटाए गए, नए अधिकारी नियुक्त*

कवर्धा। कवर्धा कांड के बाद सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण बदलाव...

More Articles Like This