Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर। राजधानी रायपुर में मतदान के दौरान एक बड़ी डकैती की वारदात सामने आई है. शहर के बीचों बीच दिन दहाड़े एक घर में मिलिट्री ड्रेस में आरोपी घुसे और डकैतों ने परिवार वालों को हथियार के दम पर बंधक बनाकर 60 लाख रुपये की डकैती कर फरार हो गए हैं. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, खम्हारडीह थाना इलाके के अनुपम नगर में दिनदहाड़े डकैती की वारदात हुई है. पीड़ित वनोहरण वेणु ने बताया की अपनी जमीन बेचकर 60 लाख रुपये नगद रकम घर पैट रखे थे. इसी बीच तीन डकैत मिलिट्री का ड्रेस पहनकर घर में जबरदस्ती घुस आए. और परिवार के लोगो को बंधक बना लिया और पिस्टल कनपट्टी पर टिका दी. घर में रखे 60 लाख रुपए रकम की डकैती कर फरार हो गए.