Getting your Trinity Audio player ready...
|
सारंगढ़-बिलाईगढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र के चंदई के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार चार युवक घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार युवक सारंगढ़ से सरसींवा मतदान करने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में गई है।