Monday, October 20, 2025

2 हफ्तों में दूसरा बड़ा फाइनल खेलेंगे कप्तान श्रेयस अय्यर, जानिए इस बार किस टीम से होगी टक्कर?

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज श्रेयस अय्यर महज दो हफ्तों के भीतर दूसरा बड़ा फाइनल खेलने जा रहे हैं। हाल ही में आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला गंवाने वाले अय्यर अब T20 मुंबई लीग 2025 के फाइनल में अपनी टीम सोबो मुंबई फाल्कन्स की कप्तानी करते नजर आएंगे। आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर ट्रॉफी जीतने से चूकने के बाद अब उनके पास एक और खिताब जीतने का सुनहरा मौका है।

3 जून को हुए आईपीएल फाइनल में अय्यर की पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके कुछ ही दिनों बाद शुरू हुई टी20 मुंबई लीग में उन्होंने बेहतरीन कप्तानी करते हुए अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचा दिया है। अब 12 जून को वानखेड़े स्टेडियम में उनकी टीम का मुकाबला साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स से होगा।

सोबो मुंबई फाल्कन्स ने इस सीजन लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया और 5 में से 4 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई। सेमीफाइनल में नमो बांद्रा ब्लास्टर्स को 5 विकेट से हराकर टीम ने फाइनल का टिकट कटाया। 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इशान मूलचंदानी की नाबाद 52 रन की पारी की मदद से टीम ने 14.4 ओवर में जीत दर्ज की।

अब सवाल यह है कि क्या इस बार श्रेयस अय्यर ट्रॉफी जीतने का अपना सपना पूरा कर पाएंगे? भले ही यह लीग आईपीएल जैसी बड़ी न हो, लेकिन मुंबई क्रिकेट सर्कल में इसकी अहमियत खास है। अगर अय्यर अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाते हैं, तो यह उनके आत्मविश्वास और करियर के लिए बड़ा बूस्टर साबित हो सकता है।

T20 मुंबई लीग 2025 का फाइनल 12 जून को शाम 7:30 बजे वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। अय्यर के फैंस इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस बार वह खिताबी मुकाबले में बाजी जरूर मारेंगे।

Latest News

Virat-Rohit : वर्ल्ड कप 2027 में विराट और रोहित की संभावित उपस्थिति

 दिल्ली,17अक्टूबर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से पर्थ में हो रहा है. इस...

More Articles Like This