Monday, June 16, 2025

3 निरीक्षक बने उप पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा ने स्टार लगाकर बढ़ाया पदोन्नत अधिकारियों का सम्मान

Must Read

राज्य शासन के द्वारा दिनांक 6 जून को राज्य भर के46 निरीक्षकों को उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति का आदेश जारी किया गया था।इस आदेश में सकती जिला के तीन निरीक्षक श्री बृजेश तिवारी, श्रीमती सतरुप तराम और श्री विवेक शर्मा को भी उप पुलिस अधीक्षक कै पद पर पदस्थ किया गया।आज जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने तीनों पदोन्नत निरीक्षकों को स्टार और केप लगाकर उन्हें विधिवत उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकार के रूप में पुलिस विभाग में शामिल किया।पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा ने अनुपम पहल करते हुए, पदोन्नत अधिकारियों के परिजनों को भी इस सुअवसर पर स्टार सेरेमनी में शामिल किया। तीनों अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक महोदय ने बधाई देते हुए, अपने नवीन कर्तव्यों का निर्वाहन जिम्मेदारी और निष्पक्षता से करने की सिख भी दी।
इस अवसर पर asp श्री हरीश यादव, एसडीओपी सकती श्री मनीष कुंवर तथा जिले के थाना प्रभारीगण और कार्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहे

Latest News

CG NEWS : नया शिक्षा सत्र शुरू, भीषण गर्मी के चलते स्कूलों के समय में किया गया बदलाव

रायपुर।' छत्तीसगढ़ में नया शिक्षा सत्र 2025-26 आज से प्रारंभ हो गया है। शाला प्रवेशोत्सव की रौनक के साथ...

More Articles Like This