धरसींवा, 22 अक्टूबर 2024**: छत्तीसगढ़ के धरसींवा क्षेत्र में विधायक अनुज शर्मा ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सख्त कदम उठाया। ग्राम गिरौद में एक लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की शिकायत पर विधायक ने कोचियों के घरों पर छापा मारा।
इस कार्रवाई में 3 पाव अवैध शराब और दो लीटर शराब की बोतलें जब्त की गईं। विधायक ने कहा कि अवैध शराब पर “जीरो टॉलरेंस” की नीति अपनाई जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
स्थानीय निवासियों ने पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए अवैध शराब के खिलाफ और भी कड़े कदम उठाने की मांग की है।