रायपुर, 22 अक्टूबर 2024: DMF घोटाले के मामले में गिरफ्तार पूर्व आईएएस अधिकारी रानू साहू और मीरा वारियर को आज ED ने विशेष कोर्ट में पेश किया।
कोर्ट ने दोनों आरोपियों की 5 दिन की कस्टोडियल रिमांड समाप्त होने के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। अब रानू साहू और मीरा वारियर 5 नवंबर तक जेल में रहेंगी।
रानू साहू जून 2021 से जून 2022 तक कोरबा की कलेक्टर रहीं, जबकि मीरा वारियर भी इसी अवधि में कोरबा में पदस्थ थीं। ED ने माया वारियर के दफ्तर और घर पर छापे के दौरान DMF की बड़ी राशि से संबंधित दस्तावेज बरामद किए थे।