कोरबा। दर्री थाना क्षेत्र के हसदेव नदी में डूबे तीन युवकों में से दो के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीसरे की तलाश अभी भी जारी है। सुबह सागर चौधरी का शव मिलने के बाद दोपहर तक बजरंग प्रसाद की भी लाश जलकुंभी के नीचे फंसी हुई मिली। एसडीआरएफ और नगर सेना की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला।
आखिरी लापता युवक की तलाश तेज
अब केवल आशुतोष सोनकर का शव बरामद किया जाना बाकी है। प्रशासन का कहना है कि जल्द ही उसे भी खोज लिया जाएगा। लगातार चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के कारण उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही तीसरे युवक का भी पता लगा लिया जाएगा।
परिवारों में पसरा मातम, इलाके में शोक की लहर
दोनों युवकों के शव मिलने के बाद उनके परिवारों में दुख का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग भी प्रशासन से जल्द से जल्द तीसरे युवक की खोजबीन पूरी करने की मांग कर रहे हैं।