Tuesday, March 25, 2025

CG BREAKING : ट्रक ने सरपंच प्रत्याशी को कुचला

Must Read

गरियाबंद. जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां दर्दनाक सड़क हादसे में सरपंच प्रत्याशी कुसुमा की मौके पर ही मौत हो गई है. तेज रफ्तार ट्रक प्रत्याशी कुसुमा को रौंदते हुए निकल गया. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया है. पूरा मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, साहस खोल निवासी कुसुमा चंद्राकर अपने पति देवानंद चंद्राकर के साथ बाइक में सवार होकर ओडिशा की दिशा में जा रही थी. इस दौरान मोड़ पर एक ट्रक तेज रफ्तार में विपरीत दिशा से अचनाक आते देख बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. सड़क पर गिरने के बाद ट्रक ने सरपंच प्रत्याशी कुसुमा को कुचलते हुए गुजर गया. हादसे में कुसुमा की मौके पर ही मौत हो गई. मृतिका कोड़की पारा पंचायत में सरपंच पद की प्रत्याशी थी.

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध  बीएएनएस की धारा 281,106(1) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है. वहीं मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Latest News

जल प्रदूषण या अवैध शिकार? महामाया कुंड में 30 कछुए मृत मिले, प्रशासन सक्रिय

बिलासपुर। रतनपुर के महामाया कुंड के किनारे जाल में फंसे हुए 30 मृत कछुए पाए जाने की खबर से...

More Articles Like This