बेंगलुरु : कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव से जुड़े गोल्ड स्मगलिंग केस में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने तीसरी गिरफ्तारी की है। मामले में DRI ने बेल्लारी से एक सोना व्यापारी साहिल सकारिया जैन को बुधवार को गिरफ्तार किया।
साहिल पर सोने को ठिकाने लगाने में रान्या की मदद का आरोप है। बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने साहिल को 29 मार्च तक DRI की कस्टडी में भेज दिया है। रान्या को बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 3 मार्च को 14.2 किलोग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 10 मार्च को उसके दोस्त तरुण राजू को अरेस्ट किया गया था।
रान्या और राजू ने कोर्ट में जमानत याचिका लगाई है। बेंगलुरु सेशन कोर्ट आज इस पर फैसला ले सकती है। इससे पहले कोर्ट ने 25 मार्च को रान्या राव की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था।