Monday, June 16, 2025

दंतेवाड़ा में नक्सल विरोधी अभियान: महिला नक्सली मारी गई, इलाके में तलाशी सर्चिंग जारी

Must Read

दंतेवाड़ा/बीजापुर : दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के बॉर्डर पर सुरक्षाबलों-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। एनकाउंटर में जवानों ने एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया है। महिला नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है।

“पालघर में केरोसिन टैंकर दुर्घटनाग्रस्त, आग लगने से हाईवे पर जाम”

सोमवार सुबह नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों की टीम निकली थी। करीब 9 बजे जवानों का सामना नक्सलियों से हो गया। दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। पुलिस ने नक्सलियों से इंसास राइफल, गोला-बारूद और अन्य दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया है। फिलहाल, क्षेत्र में मुठभेड़ और सर्चिंग जारी है।

Latest News

बिल्डर और भू माफिया है के मानते नहीं, रेरा और टी & सी बने प्रचार का माध्यम

बिलासपुर : बिल्डर और भूमाफिया से अभिशप्त बिलासपुर में अपने मकान, दुकान और ऑफिस का सपना संजोय हुए लोगों...

More Articles Like This